Mehndi Designs For Tulsi Vivah 2025: तुलसी विवाह का पवित्र दिन इस बार 2 नवंबर को है, हर महिला चाहती है कि फेस्टिवल और वेडिंग में उसका रूप काबिलियत तारीफ हो, सुंदर आउटफिट पहनती है, ट्रेडीशनल इंडियन और मॉडर्न ज्वेलरी पहनती है, और अपने रूप को सोलह श्रृंगार से खूब निखारती है, और महिलाओं का सिंगर अधूरा रहता है जब तक की हाथों में खूबसूरत मेहंदी ना सजे, आज हम इस आर्टिकल में लेकर आए हैं तुलसी विवाह में लगाने के लिए खूबसूरत और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन जिससे हाथों को धार्मिक और संस्कारी लुक मिलेगा और हाथों की खूब होगी तारीफ, यह मेहंदी डिजाइन देखने में काफी सुंदर लगती है और इसे बनाना भी बेहद आसान है, देखिए हमारे साथ लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन।
Mandala Mehndi Design
तुलसी विवाह में हाथों पर लगाने के लिए मंडला मेहंदी डिजाइन के खूबसूरत पैटर्न काफी अच्छे लगते हैं, इस मेहंदी डिजाइन में हाथों के आगे पीछे की ओर फ्लावर और सर्कल के कांबिनेशन से मंडला तैयार कर सकती हैं, यह मेहंदी डिजाइन ज्यादातर 40 से अधिक की उम्र की महिलाओं को काफी पसंद आती है, यह मेहंदी डिजाइन हर इंडियन आउटफिट के साथ इतनी प्यारी लगती है कि हाथों को खूबसूरत और स्टाइलिश टच मिलता है।
Geometric Mehndi Design

यह मेहंदी डिजाइन एकदम लेटेस्ट पैटर्न पर आधारित है, Geometric Mehndi Design कुछ ऐसा अंदाज देती है कि सभी लोग आपके मेहंदी की तारीफ करते हैं, इस मेहंदी डिजाइन में त्रिकोणमिति फलन शामिल होते हैं, जो हाथों को मॉडल और यूनिक लुक प्रोवाइड करते हैं, यह मेहंदी डिजाइन देखने में बेहद सुंदर लगती है और इस मेहंदी डिजाइन को आप स्वयं ही बना सकती है, Geometric Mehndi Design हर यंग गर्ल के दिलों पर राज करती है।
Net Pattern Mehndi Design
तुलसी विवाह में लगाने के लिए यह मेहंदी डिजाइन एकदम परफेक्ट है, Net Pattern Mehndi Design जाली के साथ डिजाइन बनाया जाता है जिससे हाथों में भरे हाथ मेहंदी डिजाइन लगकर तैयार हो जाती है जो फेस्टिवल और ब्राइडल लुक के लिए एकदम परफेक्ट है, यह मेहंदी डिजाइन साड़ी और लहंगे के साथ इतना प्यारा लुक देती है कि आपकी खूबसूरती हर दिल पर राज करती है, इस मेहंदी डिजाइन को आप हाथ के आगे और पीछे की ओर बना सकते हैं, यह मेहंदी डिजाइन हर मॉडल गर्ल को बेहद पसंद आती है।
हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को आप सोशल मीडिया और फ्रेंड सर्कल में शेयर करें।





