Beautiful Rangoli Design For Tulsi Vivah 2025: तुलसी विवाह हिंदू धर्म विशेष पर्व है, तुलसी विवाह का पवित्र दिन इस वर्ष 2 नवंबर की शुभ दिन पर है, इसमें में तुलसी और विष्णु भगवान का विवाह आयोजित होता है, इस दौरान अब आप अपने घर आंगन को खूब सजाती और सावर्ती है ताकि आपको देवी देवताओं का आशीर्वाद मिल सके और यह एक भक्ति में स्थित है, इसके लिए आज हम इस आर्टिकल में लेकर आए हैं आंगन में बनाने के लिए सिंपल और लेटेस्ट रंगोली डिजाइन जिससे लोग देखते ही खूब तारीफ करेंगें, तुलसी विवाह में बनाने के लिए यह रंगोली डिजाइन एकदम बेस्ट है।
Circle + Flower Rangoli Desige

तुलसी विवाह में बनाने के लिए सर्किल और फूलों वाली रंगोली डिजाइन एकदम बेहतरीन डिजाइन है, इस रंगोली में सर्कल के साथ मॉडल और ट्रेडिशनल टच वाले फ्लावर पैटर्न को ऐड करके खूबसूरत डिजाइन बनाया जाता है, जो तुलसी विवाह में आने वाली गैस्ट्रो का स्वागत करेगा और आंगन को सजाएगी, इस रंगोली डिजाइन को बनाना बेहद आसान है जिससे आप खूबसूरत रंगों से बना सकती हैं।
Peacock Rangoli Design
पीकॉक रंगोली डिजाइन तुलसी विवाह के दौरान आंगन में बनाने के लिए परफेक्ट डिजाइन है, इस रंगोली डिजाइन में आप पीकॉक को कलरफुल रंगों से बना सकती हैं, इसके साथ आप इस रंगोली डिजाइन में छोटी मंडला, और डॉट को भी शामिल कर सकती हैं, इस रंगोली डिजाइन को लिविंग रूम में भी बन सकती हैं यह आपकी डेकोरेशन को रॉयल और रिच लुक प्रोवाइड कराती है, यह रंगोली डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है।
Geometric Rangoli Design
ज्योमेट्रिक रंगोली डिजाइन फेस्टिवल और तुलसी विवाह में बनाने के लिए थोड़ी अलग और यूनिक रंगोली डिजाइन है, इस रंगोली डिजाइन में आप ज्यामितीय फंक्शन को ऐड कर सकती है, इससे आपके आंगन और में डोर को रॉयल लुक मिलता है, इस रंगोली डिजाइन के बीच में मंडल और अन्य डिजाइन भी शामिल किए जाते हैं ताकि यह रंगोली डिजाइन और यूनिक और अट्रैक्टिव लग सके, यह रंगोली डिजाइन बनाना बेहद आसान है और यह देखने में बेहद प्यारी लगती है।
हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आप सभी को बेहद पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को आप ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों और परिजनों में शेयर करेंगी।





